दिल्ली. किसानों को अब उनके मोबाइल फोन पर WhatsApp से ही सारी जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए मौसम विभाग ने काम शुरु किया है.

मौसम विभाग देश भर के किसानों को मौसम का पूर्वानुमान बताएगा. इसके साथ ही ये भी बताएगा कि किस फसल को कितनी मात्रा में खाद औऱ पानी की जरूरत है और उसे कितने उर्वरकों की जरूरत है. जिससे उत्पादन अच्छा हो सके.

मौसम विभाग की कृषि मौसम विज्ञान इकाई देश के सभी 633 जिलों में किसानों के लिए ये ‘ग्रामीण कृषि मौसम सेवा’ शुरु करने जा रहा है. जिसे जल्द ही किसानों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा. योजना के पहले चरण में देश के 115 जिलों में यह सेवा शुरु की जा चुकी है.