रायपुर। नवा रायपुर में किसान आंदोलन के 48 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार और किसानों के बीच मांगों पर पूर्ण सहमति अब तक नहीं बन सकी है, जबकि तीन दौर की बातचीत अब तक दोनों के बीच हो चुकी है. अब इससे नाराज किसान आंदोलन को विस्तार देने की तैयारी में हैं.

किसान अब अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने की तैयारी कर चुके हैं. दिल्ली में किसान नेता राहुल और प्रियंका गांधी से मिलेंगे. साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर उन्हें रायपुर आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी करेंगे.

किसान नेताओं और मंत्रियों के बीच बैठक में नहीं निकला हल, किसानों ने कहा- जारी रहेगा आंदोलन, मंत्री ने कहा- कुछ मांगों पर सहमति नहीं, कानूनी सलाह लेंगे, कल कैबिनेट में भी चर्चा

नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर का कहना है कि अगले 4-5 दिनों हम दिल्ली जा सकते हैं. हमारी बातचीत दिल्ली में हो चुकी है. हम कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को छत्तीसगढ़ के हालात से अवगत कराएंगे. बताएंगे कि आपकी पार्टी की सरकार नवा रायपुर के किसानों के साथ क्या कर रही है.

15 फरवरी को BJP का महाधरना: सरकार और पुलिस के खिलाफ नाराजगी, विष्णुदेव साय ने कहा- 2 साल में बूथ स्तर पर करेंगे आंदोलन और देंगे धरना

रूपन चंद्राकर ने यह भी कहा कि रमन सरकार के समय सुप्रीम कोर्ट में जो केस लंबित है उस पर भूपेश सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है. इससे किसानों के हक में हाईकोर्ट को जो फैसला आया था, उसके लाभ से भी वंचित हैं. अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट केस वापस ले लेती है, तो छत्तीसगढ़ के किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally