रायपुर। बारनवापारा परियोजना मंडल रायपुर के मंडल प्रबंधक केआर मुदलियार ने क्षेत्र रक्षक मोहम्मद जावेद फारूकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुदलियार ने यह कार्रवाई बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में चीतल के अवैध शिकार में क्षेत्र रक्षक फारूकी के संलिप्तता के आधार पर की गई है।
निलंबन अवधि में फारूकी का मुख्यालय मंडल प्रबंधक बारनवापारा परियोजना मंडल कार्यालय रायपुर में निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत 7 दिसम्बर की रात्रि वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान बारनवापारा तथा देवपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चीतल मारने वाले आरोपियों को पकड़ा गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम का एक कर्मचारी मोहम्मद जावेद फारूकी को भी संलिप्त पाया गया था।