अमृतसर. गोल्डन टेंपल में जाकर योग की फोटो खींचने वाली फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पहले उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया में अपनी फोटो वायरल की और अब इन फोटो पर बवाल मचने के बाद तरह-तरह की बातें कर रही है। उन्होंने खुद यह बयान दिया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इस पूरे मामले में अब एसजीपीसी के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर धमकियां मिल रही हैं तो उन्हें पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। साथ ही उन्होंने ने कहा है की अर्चना इस पवित्र स्थान में सिर्फ फोटो खिंचवाने आईं थी उन्होंने यहां माथा तक नही टेका है और इस पूरे मामले में माफी मांगने की बजाए सिखों पर आरोप लगा रही हैं।
भाई ग्रेवाल ने आगे कहा कि सिख धर्म स्त्री का सम्मान करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह माफी मांगने के बजाय गलत इल्जाम लगा रही हैं।
- CG Big Breaking News: ट्रेन में लगी आग
- डीआईजी के स्कूली बच्चों को सीख पर दिग्विजय का सवाल: सोशल मीडिया X पर लिखा- क्या यह शिक्षा भी पुलिस अफसरों को देने के आदेश हुए हैं
- Rajasthan Weather Update: घने कोहरे और बारिश का ‘डबल अटैक’, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?
- Rajasthan Politics: ‘यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ अन्याय है’, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना