गर्ल्स को स्कर्ट कैरी करना बहुत ज्यादा पसंद होता हैं. क्योंकि इसमें उनका लुक बिल्कुल परफेक्ट दिखता है और साथ ही ये बहुत कंफर्टेबल भी होता है. लेकिन, इसके लिए उन्हें खरीदारी करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. तभी उनका लुक ज्यादा स्टाइलिश हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको Skirts खरीदते समय ध्यान रखने की जरूरत है.

बॉडी शेप का रखें ध्यान

स्कर्ट खरीदते समय महिलाओं को अपनी बॉडी शेप का ध्यान रखने की जरूरत है. स्कर्ट के कई तरह के टाइप होते हैं. जैसे अगर आपके पांव काफी मोटे या चौड़े हैं, तो आपको मिनी Skirts और माइक्रो मिनी स्कर्ट पहनने से बचना चाहिए. इसके बजाय आप फ्रिल स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं. इसी तरह अगर आपका पीयर बॉडी शेप है, तो आपको पेंसिल स्कर्ट पहनना चाहिए. इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

लेंथ का भी रखें ध्यान

स्कर्ट खरीदते समय महिलाओं को उसकी लेंथ का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. वैसे सही Skirts वह मानी जाती है, जिसकी लेंथ घुटने के ठीक नीचे या उसके ऊपर तक होती है. लेकिन, अगर आपकी हाइट कम है, तो घुटनों के ठीक ऊपर लेंथ वाली स्कर्ट आपके लिए सही रहेगी. वहीं, अगर आपकी हाइट मीडियम है, तो नी लेंथ स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं.

प्रिंट का रखें ध्यान

स्कर्ट खरीदते समय आपको उसके प्रिंट का भी ध्यान रखने की जरूरत है. अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है, तो आपको अधिक प्रिंट वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए. इसके बजाय आप सिंपल कलर के Skirts खरीद सकती हैं. वहीं, अगर आपका रंग साफ है, तो आप पर फ्लोरल प्रिंट या मल्टीप्ल शेड प्रिंटेड स्कर्ट काफी अच्छे लगेंगे.

इन टॉप्स के साथ करें पेयर

अगर आप स्कर्ट खरीद रही है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप उसे किस टॉप के साथ स्टाइल करने वाली हैं. अमूमन स्कर्ट पहनने के समय महिलाओं को अपने Skirts को अधिक हाईलाइट करना चाहिए. आप सिंपल क्रॉप टॉप या टी शर्ट के साथ स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं. कोशिश करें कि फ्रिल वाले टॉप को स्कर्ट के साथ शेयर ना करें. क्योंकि इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

फैब्रिक का रखें ध्यान

महिलाएं स्कर्ट खरीदने के दौरान उसके फैब्रिक पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं. जबकि स्कर्ट का फैब्रिक आपके पूरे लुक को खूबसूरत से लेकर बदसूरत बना सकता है. आप सिल्क से लेकर कॉटन जैसे फैब्रिक वाले Skirts मार्केट से खरीद सकती हैं. मुलायम फैब्रिक वाले स्कर्ट हिप लाइन से चिपक सकते हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्कर्ट का फैब्रिक कैसा होना चाहिए.

टाईट फिटिंग वाले स्कर्ट ना पहनें

आजकल बाजार में ऐसे कई Skirts मौजूद है, जो टाईट फिटिंग वाले होते हैं. महिलाएं बिना सोचे समझे उसे खरीद भी लेती हैं. लेकिन, महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए कि अगर उनका वजन अधिक है, तो उन्हें फिटिंग वाली स्कर्ट पहनने से बचना चाहिए. इसके बजाय आप ए लाइन, पेंसिल स्कर्ट और बॉल स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं.