भारतीय महिलाओं के लिए उनके वार्डरोब में एक अच्छा दुपट्टा रहना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह एक सिंपल से सूट सलवार को बेहद स्टाइलिश बना सकता है. ऐसे में अगर दुपट्टा सिल्‍क का हो तो फिर बात ही अलग हो जाती हैं. सिल्क के दुपट्टे को किसी भी तरह के मौके पर आसानी से कैरी किया जा सकता है. सिल्क के दुपट्टे में काफी तरह की वैराइटीज होती है, जिसका एक पूरा कलेक्शन आप अपने पास रख सकती हैं. सिल्क दुपट्टा आपकी हर एथेनिक ड्रेस के साथ खूब जचेंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे सिल्क के दुपट्टे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप इस शादी सीज़न में ट्राई कर सकती हैं.

पिंक बनारसी सिल्क दुपट्टा

अगर आप फेस्टिव सीज़न के लिए तैयार हो रही है, तो आप अपनी किसी भी सूट के साथ पिंक कलर का बनारसी सिल्क दुपट्टा कैरी कर सकती है. यह आपके लुक को बेहद क्लासी बना देगा. इसे आप चाहे तो ब्लैक और व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ भी पहन सकती है. इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …

कलरफुल बंधनी सिल्क दुपट्टा

फैशन ट्रेंड से कभी भी राजस्‍थानी लहरिया और बंधनी डिज़ाइन दुपट्टा बाहर नहीं जाता है. बांधनी सिल्क दुपट्टा आपके प्लेन सूट को भी बेहद कलरफुल लुक देता है. आप चाहें तो इसे केजुअल आउटफिट से लेकर ऑफिस के किसी पार्टीज़ में भी कैरी कर सकती हैं.

गोटा पट्टी सिल्क दुपट्टा

आपके किसी हैवी वर्क लहंगे और सिंपल सूट को गोटा पट्टी वर्क वाला सिल्क दुपट्टा क्लासिक और डीसेंट लुक देगा. बाजार में आपको इसकी कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी, जिसे किसी भी इंडियन वियर के साथ कैरी किया जा सकता है. इस दुपट्टे में हेवी से लेकर सिंपल वर्क डिज़ाइन भी मिल जाएगा.

चंदेरी सिल्क दुपट्टा

अगर आपको सिंपल आउटफिट में बिल्कुल एलिगेंट लुक पाना है तो चंदेरी सिल्‍क दुपट्टा जरूर अपने वार्डरोब में रखें. ये जितने कंफर्टेबल होते हैं, उतना ही कैजुअल भी होते हैं. इसमें कई तरह की डिज़ाइन और कलर्स बाजार में मिलते हैं. जो देखने में बेहद प्यारे लगते है. Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …

पटोला सिल्क दुपट्टा

दूसरे सिल्क दुपट्टा के मुकाबले पटोला सिल्क दुपट्टा बेहद खूबसूरत दिखता है, लेकिन थोड़ा महंगा भी होता है. आजकल बाजार में इसके कई तरह के नए डिजाइन मिलने लगे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी अपने वॉर्डरोब में पटोला सिल्क दुपट्टा जरूर रखती है. आप चाहे तो एक पटोला सिर्फ दुपट्टा रख सकती हैं, जिसे आप किसी भी सूट या लहंगे के साथ पार्टी में कैरी कर पाएंगी.

भागलपुरी कॉटन सिल्क दुपट्टा

अगर आप सिल्क दुपट्टा डेली वियर के लिए लेना चाहती हैं, तो आपको एक बार भागलपुरी कॉटन सिल्क दुपट्टा खरीदना चाहिए. क्योंकि इनकी ये खासियत होती है कि इसकी चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है. इसके साथ ही इसे कोकून के धागों से तैयार किया जाता है, जो पर्यावरण के अनुकूल होती हैं. पार्टी में आप इसका इस्तेमाल सूट के साथ स्टोल्स के तौर पर भी कर सकती हैं.