स्पोर्ट्स डेस्क. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शानदार बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीकी टीम पर काफी भारी पड़ी. वहीं बीच मैदान में एक खौफनाक हादसा देखने को मिला. जहां साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फिल्डिंग के दौरान स्पाइड कैम से टक्कर हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉटर्जे जब फील्डिंग की जगह पर जा रहे थे, तब स्पाइडर कैम पीछे से आकर उनसे टकरा गया. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि, वह मुंह के बल जमीन पर गिर गए. हालांकि, मैच के 2 ओवरों के बीच ये हादसा हुआ तो वाक्या लाइव टेलीविजन में नहीं देखा. बाद में इस घटना को टेलीविजन पर दिखाया गया.
कमेंटेटर जेम्स ब्रेशॉ ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉटर्जे चुपचाप अपने स्थान पर जा रहे थे और फिर यह हादसा हुआ.’ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया, ऐसा नहीं होना चाहिए.
बता दें कि लगभग तीन साल तक शतक से वंचित रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया. वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के जो रूट के बाद केवल दूसरे बल्लेबाज बने. वॉर्नर दोपहर के सत्र में एक विशेष क्लब में शामिल हो गए. बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए, इस विशिष्ट सूची में दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक