स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 106 और सैम बिलिंग्स ने 36 रन बनाए.
बता दें कि, इंग्लैंड की टीम पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 284 रनों पर सिमट गई है. इग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए. इंग्लैड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार 106 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 36 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 25 और जो रूट ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं ऊपरी क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह फेल साबित हुए.
वहीं भारत की ओर से धारदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. इससे पहले भारत की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने 146 ओर रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाए. बुमराह ने भी 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक