दिल्ली। आज रात से सभी टोल प्लाजा पर गाड़ियों से आनलाइन टोल वसूला जाएगा। जिस भी गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा होगा उसे दोगुना टोल अदा करना होगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया है कि इस बार गाड़ियों पर फास्टैग लगवाने में कोई राहत सरकार नहीं देने जा रही है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि 16 फरवरी की आधी रात से फास्टैग से टोल वसूली पूरे देश में अनिवार्य कर दी जाएगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया कि फास्टैग से टोल वसूली लागू करने की समय सीमा अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। बिना फास्टैग वाले या निष्क्रिय फास्टैग वाले वाहनों से जुर्माने के तौर पर दोगुना टोल वसूला जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टोल से गुजरने वाले लगभग नब्बे फीसदी वाहनों में फास्टैग पंजीकरण हो चुका है। फास्टैग देश के सभी टोल बूथों पर उपलब्ध कराया गया है। इस बारे में बयान जारी करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया कि देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सोमवार व मंगलवार की मध्यरात्रि से सभी टोल बूथों को सौ फीसदी फास्टैग लेन में कर दिया जाएगा।