Fastag KYV Update: कल से यानी 1 फरवरी से नई कारों, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय Know Your Vehicle (KYV) प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नए वाहनों के लिए KYV प्रोसेस बंद करने का फैसला लिया है.
इसके अलावा जिन वाहनों में पहले से FASTag लगा हुआ है, उनके मालिकों को अब रूटीन KYV वेरिफिकेशन से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे वाहन मालिकों को लंबे वेरिफिकेशन प्रोसेस और बार-बार इंतजार से राहत मिलेगी, भले ही उनके दस्तावेज पूरी तरह सही हों.
सरकार का यह कदम FASTag एक्टिवेशन से जुड़ी दिक्कतों को खत्म करने के लिए उठाया गया है. पहले कई बार ऐसा होता था कि FASTag लगने के बाद भी बैंक या संबंधित अथॉरिटी वेरिफिकेशन के नाम पर देरी कर देती थी. नई गाइडलाइंस से बार-बार FASTag अपडेट कराने की जरूरत खत्म हो जाएगी.

Also Read This: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की रुबाया कोल्टन खदान में जमीन धँसने से 200 से अधिक लोगों की मौत; सैकड़ों लोग गड्ढों में फंसे
शिकायत मिलने पर ही होगा वेरिफिकेशन
अथॉरिटी के मुताबिक KYV प्रोसेस को पूरी तरह खत्म नहीं किया गया है, बल्कि इसे जरूरत के हिसाब से लागू किया गया है. अब KYV तभी किया जाएगा जब FASTag के गलत इस्तेमाल, गलत तरीके से जारी होने या खो जाने की कोई शिकायत मिलेगी. सामान्य रूप से काम कर रहे FASTag के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे.
Also Read This: सराफा बाजार में मचा हड़कंप: चांदी 1 लाख रुपये गिरी, सोना 33,000 रुपये सस्ता, जानिए क्यों टूटा मार्केट
बैंक सीधे वाहन पोर्टल से करेंगे वेरिफिकेशन
NHAI ने FASTag जारी करने वाले बैंकों के नियमों में भी बदलाव किया है. अब बैंकों को FASTag एक्टिवेट करने से पहले वाहन पोर्टल के जरिए वाहन की जानकारी का प्री-एक्टिवेशन वेरिफिकेशन करना होगा.
इसका मतलब यह है कि बैंक सीधे सरकारी डेटा से वाहन की जानकारी जांचेंगे. इससे वाहन मालिकों को बार-बार बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी, जिससे सिस्टम ज्यादा तेज और पारदर्शी बनेगा.
Also Read This: अल्बार्टा में उठी आजादी की मांग, कनाडा में लगी ‘खालिस्तान’ की आग, ट्रंप के कदम पर दुनिया की नजर
टोल प्लाजा पर बचेगा समय
NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि यह बदलाव आम सड़क उपयोगकर्ताओं का समय बचाने के लिए किया गया है. कई बार देखा गया था कि सही दस्तावेज होने के बावजूद KYV से जुड़ी दिक्कतों के कारण टोल प्लाजा पर लोगों को परेशानी होती थी. नए नियमों से टोल भुगतान का अनुभव पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा.
Also Read This: 31 January History : चिम्पैंजी ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान… अमेरिका में पहली बार Coca-Cola ट्रेडमार्क का पेटेंट… ब्रुनेई को ब्रिटेन से मिली आजादी… जानिए अन्य घटनाएं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


