मथुरा। यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 फरवरी से फास्टैग की सेवा शुरू हो जाएगी। इसके बाद यमुना एक्सप्रेस-वे से यात्रा लोगों के लिए सुविधायुक्त हो जाएगी। नोएडा, दिल्ली का सफर अब बिना किसी रुकावट के काफी आसान हो जाएगा.
फास्टैग योजना आने से पहले टोल टैक्स के लिए लोगों को लम्बी लाइन औऱ ज्यादा ट्रैफिक जैसी परेशानियों को झेलना पड़ता था। फास्टैग के माध्यम से टोल टैक्स की राशि अब सीधे अपने ही आप बैंक के खाते से कट जाएगी, जिससे लोगों का समय बचेगा। टोल पर लगातार गाड़ियों की भीड़ से प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती थी, जिससे अब लोगों को छुटकारा मिल जाएगा.