भारत में 5G लॉन्च होने के बाद बेसब्री से फास्टेस्ट 5G फोन का इंतजार कर रहे लोगों के इंतजार की घड़िया खत्म होने वाली है. चीन, मलेशिया और इंडोनेशिया में धूम मचाने के बाद चीनी कंपनी iQOO की iQOO 11 सीरीज लॉन्च होने की तारीख का खुलासा हो गया है. इस फोन की लॉन्चिंग 10 जनवरी 2023 को भारत में होगी. इसके भारत का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होने की चर्चा है. जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

यही वह खास चिपसेट है, जिसके वर्तमान समय के सबसे तगड़े एंड्रायड प्रोसेसर होने का दावा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी नई सीरीज के तहत दो मॉडल लॉन्च कर सकती है. इनमें iQOO 11 और iQOO 11 Pro शामिल हैं. फोन की कीमत 55 से 60 हजार होने की संभावना है. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 11 को 6.7 इंच E6 AMOLED क्वाड HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने की तैयारी है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. यानी बेहतर स्क्रॉलिंग रिस्पांस मिलेगा. इसी तरह अपकमिंग फोन सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है.

स्मार्टफोन की बात हो तो कैमरे की खूबियां तो बेहद जरूरी हैं. जानकारी के मुताबिक इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें 50MP का Samsung GN5 मेन कैमरा, 3x जूम के साथ 13MP का पोर्टरेट कैमरा और 8MP का फिक्स्ड फोकस अल्ट्रावाइड कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है. Read More – Cheapest e-Car : जानें भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E की खूबियां और कब मिलेगी डिलीवरी …

फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस मिलने की चर्चा है. नए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी की सपोर्ट मिल सकती है, जिसे 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है. वहीं, iQOO 11 Pro को 4700mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 200W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.