स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में बीते गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया मैच हाई स्कोरिंग था जहां सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 202 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम महज 132 रन पर ही ढेर हो गयी।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से निकोलस पूरन को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज 12 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की 37 गेंद में 77 रन ठोक दिए पारी में पांच चौके और 7 छक्के लगाए निकोलस पूरन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि अगर कुछ देर और वह मैदान पर टिक जाते तो मैच का रुख कुछ और होता साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब का कोई बल्लेबाज उनका साथ निभाता तो किंग्स इलेवन पंजाब यह मुकाबला जीत सकती थी।
अपनी इस पारी के साथ ही निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, आईपीएल सीजन 13 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं किंग्स इलेवन पंजाब के तूफानी बल्लेबाज ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, आईपीएल सीजन-13 में यह सबसे तेज फिफ्टी है, जो निकोलस पूरन ने जड़ा है, इस सीजन में इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने 19 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाया था, इस तरह से किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।