दिल्ली। इन दिनों हरकोई इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर रहा है। इसकी धीमी स्पीड यूजर को कभी कभी दुखी कर देती है लेकिन लंदन में इंजीनियरों ने कमाल कर दिया है।

अब स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड गुजरे जमाने की बात हो गई है। हम और आप भले ही स्‍लो इंटरनेट स्‍पीड से परेशान हो रहे हों लेकिन लंदन के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्‍पीड का एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया है। दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्‍पीड के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का कारनाम डॉ. लिडिया गाल्डिनो के नेतृत्‍व में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंजीनियरों ने किया है। इन इंजीनियरों ने 178TB  यानि टेराबाइट्स प्रति सेकेंड, यानी 1,78,000 Gbps की डाउनलोडिंग स्पीड हासिल कर दिखाई है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड 172TB थी, जो रिकॉर्ड जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेशंस टेक्नोलॉजी के एक्‍पर्ट्स के नाम था।

178TB प्रति सेकेंड की स्‍पीड का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं क‍ि इस स्‍पीड से एक सेकेंड में 1GB की लगभग दो लाख फिल्में डाउनलोड की जा सकती हैं। इस स्‍पीड का इंटरनेट आम लोगों तक पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा, क्‍योंक‍ि अभी यह टेक्नोलॉजी शुरुआती चरण में है। खास बात ये है कि, दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्‍पीड पाने के लिए वैज्ञानिकों ने काफी बड़ी वेवलेंथ के जरिए से डेटा भेजा था।