Fastest Wicket Haul in T20I: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ये लाइनें आपने कई बार सुनी होंगी.ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिकेट में कई ऐसे कमाल हुए हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. कुछ ऐसा ही कमाल एस्टोनिया के गेंदबाज ने किया, उसने अपनी बॉलिंग से 5 बल्लेबाजों के सिर्फ 8 गेंदों में पवेलियन का रास्ता दिखाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

Fastest Wicket Haul in T20I: टी20 सबसे छोटा फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट में 4 ओवरों में 5 विकेट लेना एक सपने की तरह होता है, लेकिन जरा सोचिए कोई गेंदबाज महज 12 गेंदों के अंदर ही 5 विकेट चटका दे तो सभी चौंक जाएंगे. हम आपके लिए उन 5 बॉलर्स की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने टी20 में सबसे कम गेंदों पर एक मैच में 5 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में ताजा नाम फिनलैंड के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के महेश तांबे का जुड़ा है, जिन्होंने एस्टोनिया टीम के खिलाफ सिर्फ 8 गेंदों पर 5 विकेट लेकर दुनिया को चौंका दिया.

दरअसल, T20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां चौके-छक्कों की बारिश होती है और गेंदबाज अक्सर महज दर्शक बनकर रह जाते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने इस बल्लेबाजी के तूफान में अपनी सटीकता और चतुराई से ऐसा कहर ढाया कि बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ 12 या उससे भी कम गेंदों में 5 विकेट झटककर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. इनका प्रदर्शन किसी जादुई स्पेल से कम नहीं था, जिसने मैच का रुख एकतरफा मोड़ दिया.

महेश तांबे (फिनलैंड vs एस्टोनिया)- 8 गेंद में 6 विकेट

T20I इतिहास में सबसे घातक स्पेल फेंकने वाले महेश ने सिर्फ 8 गेंदों में 6 बल्लेबाजों को चलता कर दिया.
फिनलैंड की ओर से खेलते हुए उन्होंने एस्टोनिया को बैकफुट पर ला दिया. उनका ये स्पेल क्रिकेट के सबसे विस्फोटक फॉर्मेट यानी टी20 में भी गेंदबाजों की ताकत को दिखाता है.वो टी20 में 6 विकेट के साथ बेस्ट स्पेल डालने वाले बॉलर बने हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा.

T20I में सबसे तेज 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

महेश तांबे – 8 गेंद, फिनलैंड vs एस्टोनिया
जुनैद अजीज – 10 गेंद, बहरीन vs जर्मनी
राशिद खान – 11 गेंद, अफगानिस्तान vs आयरलैंड
मोअज्जम बेग – 11 गेंद, मलावी vs कैमरून
खिजर हयात – 11 गेंद, मलेशिया vs हांगकांग

कौन हैं महेश तांबे?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज महेशा तांबे फिनलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनकी उम्र अभी 39 साल है. साल 2021 में उन्होंने स्वीडन के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने इटली के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. अपने करियर में महेश अब तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 22.25 की औसत से 28 विकेट द4जच हैं. इकॉनमी रेट 6.82 रन प्रति ओवर है. अगर बैटिंग की बात करें तो उन्होंने 23 पारियों में 10.76 की औसत से 140 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 31 रन है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H