
10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म फतेह (Fateh) अब ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. सिनेमाघरों में रिलीज के 2 महीने बाद अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) साथ में नजर आए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से ठीक-ठाक रिव्यू मिला था. एक्टर ने अपनी फिल्म फतेह (Fateh) को स्लीपर हिट (Sleeper Hit) बताया था.

ओटीटी पर कहां देखें फतेह?
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म फतेह (Fateh) के राइट्स जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) ने खरीद लिया है. इस फिल्म को बीती शाम यानी 6 मार्च को ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) के पेज से सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की गई है. साथ ही कैप्शन में लिखा, “जब बात इंसाफ की हो तो सिर्फ एक नाम काफी है- फतेह.”
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह (Fateh) ने तीन हफ्ते में 30.07 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कारोबार 26.86 करोड़ रुपए था, जबकि ओवरसीज में आंकड़ा 3.21 करोड़ रुपए था. एक पोस्ट के जरिए सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी फिल्म को स्लीपर हिट बताया था.
क्या है फतेह की कहानी?
फिल्म फतेह (Fateh) ने यह एक पूर्व गैंगस्टर की कहानी है जिसे खुशी नाम की एक महिला की सुरक्षा के लिए रखा गया है. उसे सुरक्षित रखने के लिए फतेह अपना पूरा जोर लगा देता है. इस बीच उसके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी आती हैं. फिल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), विजय राज (Vijay Raaz) और दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya) जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
क्या है स्लीपर हिट
स्लीपर हिट (Sleeper Hit) का मतलब होता है, कोई ऐसा मनोरंजन उत्पाद जो शुरू में कम सफल रहा, लेकिन बाद में बहुत सफल हो गया. यह शब्द फ़िल्म, संगीत, वीडियो गेम, और टेलीविज़न सीरीज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक