फतेहगढ़ साहिब के गांव सैदपुरा में सोमवार को दिन दिहाड़े पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप के कारिंदे से करीब 40 लाख रुपये कैश लूटने का मामला सामने आया है। लुटेरे लूट के बाद गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार का कैश करीब 40 लाख रुपये जमा करवाने के लिए पेट्रोल पंप के कारिंदे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जा रहे थे।
इसी दौरान लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके कैश लूटा और मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल मौके पर पहुंची और घटना की गहन जांच शुरू की।
पंप के कारिंदे हरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10.40 बजे हुई है। वह पुरानी सरहिंद में स्थित एसबीआई में 40 लाख 80 हजार 146 रुपये जमा करवाने जा रहा था। वह अपनी कार में कैश लेकर रेलवे पुल के नीचे से जा रहे थे। तभी लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
सभी लुटेरों ने टोपियां पहन रखी थी और मुंह ढके हुए थे। पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी ने अपनी बंदूर लुटेरों पर तानी तो उन्होंने उसकी बंदूक छीन ली और कैश छीनकर बंदूक फेंककर भाग निकले।
एसएसपी रवजोत गरेवाल ने बताया कि भट्टमाजरा के पास भारत पेट्रोलियम के पंप से कुछ बदमाश आई-20 कार में आए और पिस्तौल दिखाकर 40 लाख से अधिक कैश छीनकर फरार हो गए। पुलिस की विभिन्न टीमें जांच में जुट चुकी हैं।
- Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में PM मोदी ने ISRO के मिशन और महाकुंभ का किया जिक्र, जानें 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने क्या कहा
- Bihar News: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस? लालू यादव से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई का कार्यक्रम का हुआ विमोचन
- MP: जबलपुर के टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, इछावर में शरारती तत्वों ने स्कूल के फर्नीचर और रिकॉर्ड जलाए
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार