फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बकरी चोरों को रोकने के लिए एक युवक सड़क पर खड़ा था। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने युवक को घसीट दिया। करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर घसिटता रहा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना थरियांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात बकरी चोर रतीपुर गांव पहुंचे। जहां फूलसिंह के दरवाजे पर बंधी बकरियां और लखन की बकरियां खोल कर कार में भरने लगे। इस दौरान लखन की पत्नी गीता चोरों की आहट से उठ गई। चोरों को देखकर उसने शोर मचाया, जिससे पड़ोसी भी उठ गए। इसके बाद सभी लोग बकरी चोरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। गांव से करीब तीन किमी दूर थरियांव गांव के पास सड़क किनारे गांव का ही युवक रवि कुमार लोधी (22) की मिठाई की दुकान है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में 4 की मौत: दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, 24 लोग बुरी तरह घायल, आधा दर्जन की हालत गंभीर
घटना के बाद ग्रामीणों ने फोन कर रवि को सूचना दी। रवि दुकान में ही काम करने वाले तीन चार साथियों को लेकर सड़क किनारे बदमाशों को पकड़ने के लिए खड़ा था। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने रवि कुमार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि रवि कार में फंसकर करीब आधा किलोमीटर तक घसिटता चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछ कर रहे ग्रामीणों ने घायल रवि को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही ने दी जान: मंगेतर से फोन पर बात करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक