मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ उसके अपने पिता द्वारा ही बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब बच्ची की मां ने 3 दिसंबर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें: मोहब्बेवाला में रफ्तार का कहर, सीमेंट से भरी ट्रक ने एक साथ छह गाड़ियों को रौंदा, फिर…

मां ने आरोप लगाया गया कि उसके पति अविनाश गुप्ता शराब के नशे में उनकी बेटी के साथ दुराचार करते थे और विरोध करने पर मारपीट भी करते थे. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा भी आरोपी का साथ दिए जाने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें: एग्जाम के दौरान छठवीं के छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत, स्कूल में मचा हड़कंप

इस मामले में शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. विवेचना के बाद आज 5 दिसंबर को मुख्य आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य संलिप्त लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली वारदात: सौतेली मां से बढ़ी बेटे की नजदीकी, पिता जेल से छूटने के बाद करा दी हत्या…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H