मो. आलम, महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता और पुत्र द्वारा अपने ही पुत्र की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ लिया. वहीं पानी में छुपाया डेड बॉडी निकालने में पुलिस को पूरी रात पसीना बहाना पड़ा. कातिलों ने हत्या को अंजाम देने के बाद सातिराना अंदाज से शव को जंगल में ले जाकर गहरी नदी में छुपा दिया था.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कातिलों को पकड़ा और शव की तलाश शुरू कर दी. मगर पूरी रात पसीना बहाने के बाद भी शव का कहीं पता नहीं चला. पुलिस ने कातिलों पर दबाव दिया तो दोनों सुबह पुलिस को जंगल की ओर ले गए जंगल मौजूद नदी गहराई में गिरे एक पेड़ के नीचे शव को छुपा दिया था. छुपाने का तरीका देख पुलिस भी दंग रह गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है दोनों कातिल कैसे शव को पानी से बाहर निकल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – युवक के प्रेम जाल में फंसी किशोरी, दोनों के बीच बने शारीरिक संबंध, अब हो गई गर्भवती

पूरा मामला महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के पिपराकाजी गांव का है. जहां 10 तारीख को रात में वकील साहनी उर्फ राजू निवासी पिपरा काजी टोला कपिया थाना निचलौल जनपद महाराजगंज द्वारा नशे में अपने पिता व छोटे भाई से विवाद करने पर मारपीट हो गई जिसे वकील बुरी तरह घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में वकील की मृत्यु हो गई. उसके बाद कैलाश पुत्र रामसुभग मुनिल पुत्र कैलाश साहनी ने वकील की लाश को गांव के पश्चिम तरफ दूधराई गांव से सटे मधवलिया जंगल में नदी के अंदर छुपा दिया.

शव को ढूंढने में पुलिस के छूटे पसीने

छुपाने के तरीका से पता नहीं चल पा रहा था की नदी में कोई डेड बॉडी छुपाई गई है. जिस लाश को तलाश में पुलिस को पूरी रात पसीना बहाना पड़ा तो वहीं कातिलों पर दबाव देने के बाद दोनों कातिल मिलकर पानी के अंदर से वकील की लाश को बाहर निकाला. कैलाश साहनी पुत्र रामसुभग मुनीर पुत्र कैलाश साहनी निवासी पिपराकाजी टोला कपिया मछुआरे का काम करते जिससे उनको यह मालूम था पानी में किस जगह शव को छुपाया जाए ताकि वह बाहर ना आ सके. निचलौल थाने में दोनों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 289 / 24 धारा 304 201 पंजीकृत कर चलन न्यायालय कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक