Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव में चावल और पास्ता खाने के बाद पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम करीब 9 बजे दहीवर निवासी किशन बिहारी (35 वर्ष) के घर पर पूरे परिवार ने चावल और पास्ता खाया। खाना खाने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण सामने आए। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किशन और उनके तीन वर्षीय बेटे अमित की मौत हो गई।
पांच लोगों की हालत अब भी नाजुक
इस दर्दनाक हादसे में किशन की पत्नी पूजा देवी, चाची प्रेमा देवी, बेटियां सुप्रिया और अमृता, तथा पड़ोसी चंदन की बेटी दिया की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगातार इलाज कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया। टीम ने खाने के सैंपल को जांच के लिए भेजा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि, पोस्टमार्टम और लैब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा
अचानक हुई इस त्रासदी से पूरे गांव में शोक का माहौल है। लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि चावल और पास्ता खाने के बाद एक ही परिवार पर ऐसा कहर टूट पड़ा। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें- ‘तुम ज्यादा होशियार मत बनो’, बीजेपी विधायक पवन यादव का पब्लिक को गाली देते हुए VIDEO हुआ वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें