Bhagalpur Cylinder Blast: बिहार के भागलपुर में आज सोमवार (25 नवंबर) की अल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है. घटना जोगसर थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमनचक स्थित एक रेस्टोरेंट की है. घटना के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

घटना 25 नवंबर, 2024 दिन सोमवार की सुबह अचानक हुआ. गैस सिलेंडर में विस्फोट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है पहले लगी शॉर्ट सर्किट हुई, जिसके बाद जब पिता पुत्र दौड़कर रेस्टोरेंट पहुंचे ही तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया.

शॉर्ट-सर्किट से लगी थी आग

बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह-सुबह लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. इस बीच अचानक हुए तेज धामके ने लोगों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि पहले शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मकान में आग लग गई थी. आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें पिता-पुत्र की जलकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सहरसा में आदमखोर सियार का आतंक, खेत में काम कर रहे 5 लोगों को बनाया अपना शिकार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सिलेंडर ब्लास्ट की इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि यह घटना खरमनचक रोड में स्थित नागरमल मॉल के सामने घटी है. मृतकों की पहचान खरमनचक के रहने वाले किशन कुमार झुनझुनवाला और उनेके बेटे प्रसून झुनझुनवाला उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-  पटना पुलिस ने देर रात 104 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?