मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के बड़ोद थाना अंर्तगत एक गांव में करेंट लगने से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। करेंट की चपेट में आने के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाप बेटे की मौत से गांव में मातम पसरा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि प्रताप सिंह 24 वर्ष अपने खेत पर बांस की कटाई कर रहा था, इसी दौरान बांस के उपर से जा रहे विद्युत तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे करेंट लग गया। इसी दौरान उसके पिता शिव सिंह 62 वर्ष उसे बचाने गया। वह भी करेंट की चपेट में आ गया। करेंट से दोनों बाप बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर बड़ोद थाना पुलिस और बीजा नगरी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों शवों का बड़ोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया गया। इस घटना से ग्रामीणों को सबक लेने की जरुरत है। पहले तो बारिश में पेड़ों की कटाई नहीं करना चाहिए। यदि आसपास बिजली तार गुजरी हुई है तो अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। करेंट लगने पर कभी भी किसी को लोहे के वस्तु या गीली लकड़ी से नहीं छुड़ाना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m