बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश में बारिश के साथ सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ गई है। प्रदेश के किसी न किसी जिले खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से सांप के डसने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला दमोह जिले का है जहां बड़ा हादसा हो गया। सांप के डसने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। सर्पदंश की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। ग्रामीणों ने मृतक परिजन को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी मुआवजे की मांग की है।

दरअसल घटना नोहटा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव की है, जहां रात में खाट पर सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने से प्रकाश सिंह 28 वर्ष और शिवांश 6 वर्ष की मौत हो गई। सांप के काटने के बाद परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने तक सांप का जहर पूरे शरीर पर फैल चुका था। अस्पताल पहुंचने में देरी की वजह से दोनों ने उपचार शुरू होने से पहले दम तोड़ दिया। पिता पुत्र की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m