पीलीभीत. पूरनपुर कोतवाली इलाके के टांडा क्षत्रपति गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पिता-पुत्र की मौत हो गई. परिवार वालों ने पारिवारिक कलह के चलते बहू और उसके मायके वालों पर हत्या करने आरोप लगाया है. पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है. पुत्रवधू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मृतक पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा छत्रपति गांव के रहने वाले कालिका प्रसाद और उसका पुत्र रामसरन हैं. परिवार का आरोप है कि बहू ने पहले खाने में जहर मिलाकर ससुर कालिका प्रसाद को दे दिया. जिसमें उसकी मौत हुई. पिता-पुत्र की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा प्रत्याशी का Video वायरल, कहा- वोट बर्बाद न कर गठबंधन को वोट दें…

अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, सीओ आलोक सिंह, कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और जानकारी जुटाई. बताते हैं कि शुक्रवार को रामसरन और उसकी पत्नी का कुछ विवाद भी हो गया था. पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक