प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के ग्राम जमुनापानी के जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से दो चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि पूरा मामला झलमला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुनपानी के जंगल का है. जहां चरवाहा चैतू सिंह मेरावी और पंचराम मेरावी अपने मवेशी को ढूंढने के लिए जंगल गए हुए थे. इसी दौरान जंगली जानवर को मारने के लिए शिकारियों के द्वारा लगाए करंट की चपेट में आ गए.

जानकारी के अनुसार, दोनों घायल बाप-बेटे बताए जा रहे हैं. दोनों को 108 की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें