झूठी शान के लिए पिता ने बेटी को दर्दनाक मौत दी. बेटी का रात में आरी से गला काट दिया. आरोपी ने पुलिस के सामने बेटी की हत्या करने की वारदात को स्वीकार किया है. पुलिस के अनुसार ये हत्या युवती के प्रेम संबंध की वजह से की गई. युवती के प्रेम संबंध एक युवक से था. ये प्रेम कहानी फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद शुरू हुई थी. दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ. दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन लड़की के बाप प्यार का दुश्मन निकला. उसने आपनी संतान को ही मौत के घाट उतार दिया.
पूरा मामला फिरोजाबाद के मोहल्ला तिलकनगर का है. पिता मनोज ने बेटी रुचि का गला आरी से काट दिया. मनोज ने बेटी की हत्या करने की वारदात को स्वीकार किया है. युवती के प्रेम संबंध एटा जिले के रहने वाले सुधीर नाम के युवक से थे. सुधीर फिरोजाबाद मिलने आने लगा. इसके बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली थी. रुचि के प्रेम संबंधों की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मिलने के लिए घर बुलाया था, तभी उन्हें जानकारी हुई कि युवक सजातीय नहीं है. इसके बाद युवती के घरवालों ने शादी से ही इंकार नहीं किया, बल्कि उनके मिलने पर भी पाबंदी लगा दी थी, लेकिन रुचि ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ सुधीर से मिलना जारी रखा. 11 जुलाई को रुचि ने सुधीर को घर बुलाया था. कुछ समय रहने के बाद वह दोस्त के घर जाने की बात कहकर चला गया था. देर शाम फिर से घर आया और रात को घर पर रुका.
देर रात रुचि और सुधीर को मनोज ने एक कमरे में देखने पर विरोध किया. इस पर रुचि ने पिता से अभद्रता कर दी. इसके बाद मनोज ने गुस्से में रुचि और सुधीर के थप्पड़ मारा था. तब रुचि ने पिता को अपशब्द कहकर जान से मरवाने की धमकी दे दी थी. इस बात को लेकर मनोज ने रुचि की हत्या करने की योजना तैयार की. रुचि की मां नगीना ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह तीनों बच्चों के साथ कमरे में सोई थी. उसने रुचि को भी साथ में सोने के लिए कहा था. लेकिन उसने मना कर दिया. वह दूसरे कमरे में सो गई. वहीं मनोज कमरे के बाहर सो रहा था. सुबह छह बजे जागी तो रुचि दिखाई नहीं दी तो पति मनोज से रुचि के बारे में पूछा गया तब मनोज ने बताया कि उसने रुचि की हत्या कर दी है और शव कमरे में पड़ा है. इसके बाद मनोज बिना बताए घर से निकल गया. कुछ देर बाद घर आया तब तक पुलिस आ चुकी थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक