कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा को उसके पिता और भाई द्वारा बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार को छात्रा के स्कूल पहुंचने पर इस मामले का खुलासा हुआ, जब गांव के बच्चों की मदद से उसने अपनी आपबीती सुनाई.

दुदही ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय में कक्षा सात की 13 वर्षीय छात्रा पिछले दो दिन से स्कूल नहीं आई थी. जब शिक्षक ने इसके कारण का पता लगाया, तो बच्चों ने बताया कि छात्रा के परिवार के लोग उसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं. बच्चे यह भी बताया कि वह डर के मारे गांव में छिपी हुई थी और घर नहीं जा रही थी.

इसे भी पढ़ें – मर गई ममता : मां ने अपनी 3 बेटियों को जहर देकर हुई फरार, पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

शिक्षकों के कहने पर गांव के बच्चे छात्रा को लेकर स्कूल पहुंचे, जहां उसने अपने पिता, भाई और भाभी पर सीतापुर निवासी एक व्यक्ति को एक लाख रुपए में बेचने का आरोप लगाया. छात्रा का यह बयान वीडियो में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : नानामऊ गंगा तट पर नहाने गए सीनियर IAS के भाई की डूबने से मौत

कुबेरस्थान थाना के दरोगा राजकुमार और सिपाही विंध्येश्वरी राय मौके पर पहुंचे और छात्रा का बयान दर्ज किया. जब पुलिस छात्रा के घर पहुंची, तो परिवार के लोग फरार हो चुके थे. छात्रा के कहने पर पुलिस ने उसे उसके चाचा और चाची के संरक्षण में सौंप दिया है, जबकि मामले की जांच जारी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक