नई दिल्ली: था तुझे गुरूर खुद के लंबे होने का ए-सड़क, एक बेबस पिता के हौसलों ने तुझे उम्मीदों से ही नाप दिया. ये जिंदगी की बेचारगी है, लेकिन उस पर पिता का हौसला भारी है. तपती सड़कें उम्मीद से चलती साइकिल की पहिए 300 किमी का सफर तय कर दिए. पिता कि हौसले के आगे न पैरों के छाले कमजोर पड़े, न तपती धूप, बस हौसला जीत गया. ये दास्तां एक बेबस पिता की है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए 300 किमी साइकिल से नाप दिया.
300 किमी साइकिल चलाकर दवा लाया पिता
दरअसल, एक माता-पिता अपने बच्चे की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश करे हैं. ऐसा ही कुछ एक पिता ने किया, जिसने 300 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपने बेटे को विशेष जरूरत की दवाइयां लाकर दीं. एक निर्माण श्रमिक के रूप में काम करने वाले पिता ने अपने बेटे के लिए जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करने के लिए तरासीपुर तालुक के बन्नूर के पास अपने पैतृक गांव गनिगनकोप्पल से बेंगलुरु तक तीन दिनों तक साइकिल से यात्रा की.
दवा लाने में लगे तीन दिन
बच्चा बचपन से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है. उनका इलाज पिछले 10 साल से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु के डॉक्टर कर रहे हैं. उनके पिता हर दो महीने में दवा खरीदने अस्पताल जाते थे. हालांकि पिता COVID-19 लॉकडाउन के कारण दवा लेने के लिए बेंगलुरु नहीं जा सके. उन्होंने साइकिल पर दवा खरीदने के लिए अस्पताल जाने का फैसला किया. वह 23 मई को गनिगनकोप्पल से निकला और 26 मई को दवा लेकर घर लौटा.
उन्होंने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर लड़के के 18 साल का होने से पहले दवाएं बंद कर दी जाती हैं, तो मिर्गी का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है. मैंने साइकिल पर यात्रा की. घटना के बारे में जानने पर निमहंस के डॉक्टरों ने मुझे 1,000 रुपये दिए.
कर्नाटक में कोरोना वायरस
कर्नाटक वर्तमान में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए बंद है. राज्य ने सोमवार को 16,604 नए मामले दर्ज किए और 411 मौतें हुईं, कुल केसलोएड को 26.04 लाख और मरने वालों की संख्या 29,090 हो गई. 22,61,590 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. प्रदेश में लॉकडाउन 7 जून तक लागू रहेगा. राज्य सरकार ने कहा है कि वह 5 जून को लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार करेगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक