नीलम राज शर्मा,पन्ना/पीयूष जायसवाल,नागदा। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में करंट की चपेट में आने से पिता-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है. इन दोनों को बचाने पहुंची मां भी करंट की चपेट में आ गई. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर उज्जैन जिले के नागदा में ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में बुआ-भतीजी की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल है.
पिता-बेटी की करंट लगने से मौत
जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत कीरतपुर की है. जहां कुएं में पानी भरने गई 20 वर्षीय युवती करंट की चपेट में आ गई. बेटी के चीखने चिल्लाने पर बचाने पहुंचे पिता भी चिपक गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. यह देख मां भी पहुंच गई और वो भी करंट की चपेट में आ गई. जिसे आस-पास के लोगों ने बचा लिया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नागदा सड़क हादसे में महिला और बच्ची की मौत
इधर उज्जैन जिले के नागदा में सड़क हादसा हुआ है. उन्हेल-बड़नगर मार्ग पर ग्राम राजोटा के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार महिला और बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल है. मृतक महिला और बच्ची आपस में बुआ-भतीजी बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. उन्हेल थाना क्षेत्र का मामला है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अशोक मकवाना अपनी पत्नी- बच्ची और बुआ के साथ गांव गोंदिया से दूसरे गांव बनबनी की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनहेल बड़नगर नगर मार्ग पर ग्राम राजोटा के समीप बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार रेखा बाई और बच्ची वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक अशोक एवं राधाबाई भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल लाया गया. इस मामले में पुलिस ने मौके से शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल उन्हेल पहुंचाए गए. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर की.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक