संदीप शर्मा, विदिशा। जिले के ग्राम दहलाखेड़ी से विदिशा अपनी बेटी (Daughter) को बीएड की परीक्षा (B ED Exam) दिलाने ले जा रहे एक व्यक्ति और बाइक (Bike) पर सवार उनकी बेटी की कार (Car) की टक्कर के बाद मौत हो गई। ग्राम हिरनई के नजदीक हुए इस हादसे (Incident) में बेटी की मौके पर तो पिता की मेडिकल कालेज (medical college) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार त्योंदा थाना क्षेत्र के ग्राम दहलाखेड़ी में रहने वाले 50 वर्षीय प्यारेलाल अहिरवार अपनी बेटी 21 वर्षीय मुस्कान को महिला कालेज में दोपहर तीन बजे होने वाले बीएड का पेपर दिलाने विदिशा आ रहे थे। उसी दौरान ग्राम हिरनई के पास हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने प्यारेलाल की बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार की टक्कर के बाद बाइक कई फिट ऊपर उछली थी। बताया गया कि मुस्कान की घटनास्थल पर ही सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई।

Read More: Big Breaking: MP में आज सुबह से ही फिर पेपर लीक गिरोह एक्टिव, टेलीग्राम ग्रुप पर केमिस्ट्री का पेपर वायरल

प्रत्यक्षदर्शी ने जब घायलों को देखा तो वे परिचित निकले। टक्कर मारने वाली कार के साथ ग्यारसपुर से विदिशा आ रही एम्बुलेंस से उन्हें विदिशा ले जाया गया। मुस्कान के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखवाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल प्यारेलाल का इलाज शुरू किया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम सात बजे के लगभग उन्होंने भी दम तोड़ दिया। सिविल लाइन पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुटी है। शनिवार सुबह पिता पुत्री का एक साथ पीएम कराया गया।

Read More: प्रधानमंत्री की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातः धार जिले में “पीएम मित्र” मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, मोदी ने खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus