whatsapp

इधर बेटी घर से विदा हुई, उधर पिता ने दुनिया को कह दिया अलविदा, मातम में बदल गई खुशियां

Punjab News. श्री गोइंदवाल साहिब के गांव धुंदा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यहां बेटी की डोली विदा करने के बाद पिता की मौत हो गई. किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि शादी की खुशियां इस तरह मातम में बदल जाएंगी. ये घटना बीते शनिवार की है.

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सतनाम सिंह (55) के रुप में हुई है. 4 फरवरी को सतनाम सिंह की बेटी चरणजीत कौर की शादी थी. उन्होंने अपनी बेटी ती शादी की और खुशी-खुशी उसकी डोली विदा की. उसी रात करीब 11 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

रिसेप्शन में शामिल होने वाला था परिवार

बताया जा रहा है कि लड़के वालों ने रिसेप्शन रखा था और इसमें सतनाम सिंह के पूरे परिवार को शामिल होना था. लेकिन उससे पहले ही खुशियां मातम में बदल गई. परिजनों के मुताबिक मृतक घरेलू परेशानी के कारण मानसिक तौर से परेशान था. इसके अलावा सतनाम सिंह को सांस की तकलीफ थी और वह फेफड़े की बीमारी से भी पीड़ित थे.

परिवार में मातम

Related Articles

Back to top button