लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। अपने बच्चे को एनीकट में तैरना सीखा रहे पिता की पैर फिसलने से पानी में डूबकर मौत हो गई. मृतक अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचा था. घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है. इसे भी पढ़ें : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी से बच्चों की मौत को हाईकोर्ट ने माना गंभीर, शासन की रिपोर्ट का परीक्षण करने दिया आदेश…
घटना बालोद थाना अंतर्गत हीरापुर तांदुला नदी का है. सुभाष नगर, दुर्ग निवासी श्याम कुमार साहू (45 वर्ष) पिता गुरुदयाल साहू बालोद जिला के ग्राम हीरापुर में अपने दीदी के घर शादी में शामिल होने पहुंचा था. इस दौरान वह तांदुला नदी पर बने हीरापुर एनीकट में अपने बच्चे को तैराने ले गया था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और पानी के समा गया, जलकुंभियों में फंसने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका ने भारत के चुनाव में हस्तक्षेप के रूसी दावों को किया खारिज, कही यह बात…
घटना की जानकारी बालोद थाना में दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच रेस्क्यू टीम के जरिए शव को बाहर निकाल पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद घर में शादी के खुशी मातम में तब्दील हो गई है.