अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले पिता ने बेटी अनोखी का पहले जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने स्टॉल लगाकर लोगों को फ्री में एक लाख गोलगप्पे खिलाए। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

दरअसल, अंचल गुप्ता भोपाल के कोलार इलाके में गोलगप्पे का स्टॉल लगाते हैं। अंचल ने अपनी बेटी अनोखी गुप्ता का पहला बर्थ-डे लोगों को फ्री में 1 लाख फुल्की खिलाकर मनाया। इस दौरान पूर्व प्रोटेम स्पीकर और हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से नारी सम्मान उनके स्वाभिमान के संबंध में जो देशवासियों से अपील की है, साथ ही सीएम शिवराज सिंह जिस प्रकार प्रदेश की प्रत्येक बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाना सुनिश्चित किया है, अंचल गुप्ता जैसे पिता हो तो यह महिला सशक्तिकरण का अभियान को सफल बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

बेटी के जन्म पर भी खिलाया था

अंचल गुप्ता कोलार इलाके में पिछले 14 साल से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे हैं। एक साल पहले बेटी के जन्म होने पर भी 50 हजार गोलगप्पे खिलाए थे और अब जन्मदिन 1 लाख फुल्की खिलाकर मनाया। वहीं सीएम ने बधाई दी है।

जनपद CEO पर प्राणघातक हमला: घटना से पहले बीजेपी विधायक से हुआ था विवाद, MLA ने अंजाम भुगतने की दी थी धमकी, ऑडियो भी आया सामने

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus