पिता ने बेटे को दी दर्दनाक मौत: ओडिशा के कंधमाल जिले के बालिगुड़ा थाना क्षेत्र के सिंगामिल्ला गांव में शुक्रवार रात एक पिता ने अपने बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता ने यह कदम बेटे की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उठाया.

मृतक, 22 वर्षीय जितेंद्र मलिक, आदतन शराबी था और अक्सर घर में हंगामा करता था. रिपोर्ट के मुताबिक, जितेंद्र बेरोजगार था और अत्यधिक शराब पीने के बाद परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार करता था. उसके पिता प्रणेश्वर ने उसे कई बार समझाया और चेतावनी दी, लेकिन जितेंद्र ने अपनी आदतें नहीं बदलीं.
शुक्रवार रात, जितेंद्र देर से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने लगा. पिता प्रणेश्वर के दरवाजा खोलने में देरी होने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इससे गुस्साए प्रणेश्वर ने पास में रखे चाकू से जितेंद्र पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर बालिगुड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रणेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जितेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जल्द ही प्रणेश्वर को अदालत में पेश करेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- साय सरकार की प्रथम कैबिनेट के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन, प्रदेश में 10,000 आजीविका डबरी निर्माण कार्यों का शुभारंभ
- Odisha Weather : ओडिशा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में
- सीमेंट मिक्सर मशीन में आने से 65 साल के शख्स की दर्दनाक मौत, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
- Rajasthan News: 200 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई
- Railway News: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा QR Code वाला ID Card


