CRIME NEWS: एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपने पत्नी से बदला लेने के चक्कर में अपने बेटे की सुपारी देकर हत्या करा दी. इस काम के लिए उसने एक किलर को हायर किया था, जिसके लिए उसने मोटी रकम भी चुकाई और वारदात को अंजाम दिलाया.

बता दें कि, पूरा मामला मेरठ के सरधना इलाके के छुर गांव का है. जहां बदले की आग में जल रहे पति ने केवल अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए गांव के ही एक आदमी के साथ मिलकर बेटे के मौत की स्क्रिप्ट लिखकर घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बेरहम बाप ने कातिल को मर्डर करने के एवज में 5 लाख रुपये भी दिए.

जानकारी के अनुसार, बेटे के लापता होने पर मां थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले को लेकर उसने पति के ऊपर शंका भी जाहिर किया था. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खूनी कांड को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि, गांव के ही अमित नामक युवक ने उसे शराब पिलाई. जब सचिन को नशा हो गया तब उसके सिर पर बोतल से वार कर बेहोश कर दिया. उसके बाद प्लान के मुताबिक, गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. पकड़े ना जाएं इसलिए लाश को हिंडन नदी में ठिकाने लगा दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें