बांदा. एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ससुर कमरे में जबरदस्ती घुस जाता है और राइफल दिखाकर गंदी हरकत करने लगता है. महिला ने शादी के महज एक माह बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.
पूरा मामला बांदा जिले के देहात कोतवाली के एक गांव का है. यहां नवविवाहिता ने दहेज न मिलने के कारण ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाकर बांदा एएसपी से मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि पति मंदबुद्धि का है. ससुर जबरदस्ती मेरे कमरे में घुसकर राइफल की दम पर छेड़खानी करता है, हाथ पकड़ता है. पति मानसिक रूप से कमजोर है तो वह कुछ बोलता नहीं है.
नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 मई को जिले के पैलानी थाना इलाके में हुई थी. पिता ने अपनी क्षमता से ज्यादा दहेज दिया था. ससुराल पहुंचते ही ससुराल वालों ने बाइक और सोने की चैन मांगना शुरू कर दिया और न मिलने पर प्रताड़ित करना शुरू किया. नवविवाहिता का यह भी कहना है कि शादी के बाद उसे पता चला कि जिससे उसकी शादी हुई है, उसका पति मंदबुद्धि है. शादी के पहले यह बात मुझसे और मेरे परिवार से छुपाई गई. जब मैं वापस अपने मायके गई तो परिवार को यह बात कही थी.
इसे भी पढ़ें – Crime News : सब्जी बेचने वाले ने 14 साल की लड़की से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि पति के मंदबुद्धि के चलते ससुर हर समय मुझ पर गंदी नजर रखता है. एक दिन मैं जब कमरे में सो रही थी कि तभी ससुर कमरे में आए गए और कमरा बंद कर दिया. फिर मुझ पर राइफल तानकर गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. पीड़िता के मुताबिक जब उसने ससुर का विरोध किया तो मुंह दबा दिया और बंदूक सीने पर सटा दी. कहने लगे कि इस घर में रहना है तो जो मैं कह रहा हूं वो करना पड़ेगा. जब मैंने अपने पति को ससुर के बारे में बताया तो उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, उन्होंने कुछ भी नहीं बोला.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक