Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले से बहु और ससुर के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां परबत्ता थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने थाने में अपने ससुर, सास और भाभी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाया है. उसने बताया है कि, मेरा पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. उसके न रहने पर सास, ससुर और भाभी उसे बुरी तरह मारते-पीटते हैं.

ससुर कहता है मैं तुम्हारे साथ सोउंगा

पीड़िता का नाम सुषमा देवी है. सुषमा ने दर्ज शिकायत में आगे अपने ससुर सूर्यनारायण मंडल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, मेरा ससुर मुझे अपने हिसाब से इस्तेमाल करना चाहता है. वह कहता है कि मैं तुम्हारे साथ सोउंगा, जिससे मैं काफी डरी हुई हूं. वहीं, सुषमा देवी के भाई ने बताया कि, मेरी बहन को उसका ससुर तंग करता है. मेरी बहन को लेकर उसकी गलत नीयत है, जब तक इसका पति यहां रहता है तो सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन उसके मजदूरी पर जाते ही वह मेरी बहन को तंग करने लगता है.

महिला को सता रहा हत्या का डर

पीड़िता सुषमा देवी को यह भी डर है कि उसकी हत्या भी हो सकती है. इन सभी मामलों को लेकर उन्होंने परबत्ता थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि, मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला के साथ मारपीट की गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- महिला इंस्पेक्टर के प्यार में फंस गया दरोगा! नजदीकियां बढ़ी तो हो गई मुश्किल, कही ऐसी बात फिर…