विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। गौरेला थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घरेलू विवाद में ससुर ने अपनी बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी ससुर को भी हिरासत में ले लिया है.
दरअसल ये पूरा मामला कोरजा बालधार गांव का है. विवाहिता कौशलिया बाई गुरुवार को रोज की तरह धान काटने के बाद घर वापस आई. जिसके बाद हमेशा की तरह उसके ससुर मुनीम लाल के साथ विवाद हो गया. इसी दौरान मुनीम लाल तैश में आ गया और धारदार हथियार से अपनी बहू पर हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही कौशलिया की मौत हो गई.
अपराध छिपाने की कोशिश
वारदात के बाद आरोपी आस-पास के लोगों के पास जाकर बताया कि उसकी बहू करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई है. ग्रामीण जब उसके घर पहुंचे तो कौशलिया के सिर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दिए. हत्या का संदेह होने पर मामले की जानकारी गौरेला पुलिस को दी. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर एक कमरे में सुरक्षित रखवा दिया और मृतका के परिजनों को सूचना दी. हत्या का संदेह होने के बाद मृतका के ससुर को हिरासत में लिया गया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
मायके वालों की माने तो कौशलिया के साथ उसकी सास-ससुर और पति किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा मारपीट करते थे. जिसकी शिकायत पहले गांव के जनप्रतिनिधियों से की गई थी. वहीं इस दौरान कौशलिया बाई के मायके पक्ष के महिलाओं ने मृतका कौशलिया बाई की सास की पिटाई भी कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने सास को भी अपने साथ थाने ले आई है. फिलहाल पुलिस 302 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.