सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. तमाम सख्ती और कायदे कानून के बाद भी महिलाओं के साथ अपराध के मामले कम नहीं हो रहे हैं. दबंग किस्म के लोगों और मनचलों का खौफ न तो थम रहा है ना ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है. जिसका असर बेटियों की सुरक्षित पर दिख रहा है. ताजा मामला मिर्जापुर जिले का है. जहां बेटी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई की खातिर पिता दर-दर भटक रहा है. वहीं पुलिस लोकलाज का दिलासा दिलाते हुए मामले पर पर्दा डालने में जुटी हुई है. ऐसी स्थिति में थक-हारकर पिता ने बेटी के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर जिले के उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
दरअसल, मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबहां गांव के रहने वाले पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संपूर्ण घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि 8 दिसंबर 2024 की रात करीब 11-12 बजे के आस-पास उसकी 21 साल की बेटी घर से बाहर शौच के लिए निकली थी. तभी उसी के गांव के अरविन्द कुमार और दिलीप कुमार उसकी लड़की का मुंह दबाकर, घसीटकर अपने कमरे में ले गए और उसको भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद उसके साथ रेप किया. साथ ही धमकी दी की जो भी तुम्हारी मदद करेगा उसे भी नहीं छोड़ेंगे.
लड़की को गाड़ी से दिया धक्का
आरोप है कि दबंगों ने लड़की को बेहोश किया उसे बाइक से कहीं लेकर जा रहे थे. जब लड़की को होश आया तो वो अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाने लगी. इसी बीच बस्ती से गुजर रहे आरोपियों ने लड़की को गाड़ी से धक्का दे किया. जहां से लड़की रोते बिलखते हुए किसी तरह से अपने ननिहाल ग्राम बसैनपुर पहुंची. इधर घर-परिवार वाले भी लड़की की तलाश कर रहे थे. सुबह होने पर लड़की के बारे में बसैनपुर उसकी ननिहाल से फोन आया तो लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन जैसे ही परिजनों को घटना का पता चला है वैसे ही परिवार वाले सकते में पड़ गए. पीड़िता ने घर वालों सारी बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.
इसे भी पढ़ें : ये पोस्टिंग SSP की कृपा से मिली है… यातायात सुधारने की बजाय सड़क पर अलग ही गुल खिला रहा था हवलदार, एसएसपी को भी घसीट लिया, फिर जो हुआ…
जिगना थाना में 10 दिसंबर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद हल्का दरोगा और महिला कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में लड़की का बयान दर्ज किया गया. फिर आश्वासन दिया गया कि सभी आरोपियों को पकड़ कर लाया जाएगा फिर समझौता करा देंगे. समझौता नहीं करोगे तो इसमें तुम्हारी ही बदनामी होगी. इसे लेकर परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया. शिकायत को दो दिन बीत गए, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में पीड़ित पिता बेटी को साथ लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर थानाध्यक्ष जिगना को निर्देशित करते हुए उक्त प्रकरण में रपट दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें