जींद। हरियाणा के जींद से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है. नरवाना शहर की इंदिरा कॉलोनी में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने नौ महीने के बेटे को पटक कर मार डाला. पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर हैवान पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में मृतक बच्चे की मां दीपक देवी ने बताया कि उसका पति शराबी है. शराब के नशे में वर घर आकर अक्सर लड़ाई करता था. अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसका पति राकेश मंगलवार रात जबरदस्ती बच्चे को लेकर अपनी मां के घर इंदिरा कॉलोनी चला गया. वहां शराब के नशे में उसने अपने बच्चे को गली में पटक दिया. इससे नौ महीने के अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई.