CRIME NEWS: रूह को कंपा देने वाला एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपने 10 माह के मासूम को जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लाचार मां अपने बच्चे को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची. जहां उसने पति के हैवानियत की खूनी वारदात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक बाप ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है. परसामलिक थानाक्षेत्र के झिंगटी गांव निवासी चंद्रशेखर चौधरी का पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्साई पत्नी अपने बच्चे को लेकर घर से निकल गई. इसी दौरान गुस्से से लाल पति ने 10 माह के बच्चे को गोदी से छीनकर जमीन में पटक दिया. बच्चे की तत्काल मौत हो गई.

घटना के बाद मासूम बच्चे का शव लेकर महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची. थानाध्यक्ष को मासूम का शव दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. यह दृश्य को देखकर पुलिसकर्मियों की रूह कांप गई. रात में ही पुलिस दबिश देकर हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया.