वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में ऑनर किलिंग का मामला ( Honor killing case in Satna district) सामने आया है। हालांकि मामला डेढ़ साल पुराना है। लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। जिले की कोटर पुलिस ने डेढ़ साल पुरानी अंधे कत्ल में आरोपी को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। 17 साल की युवती की हत्या में उसका पिता ही अरोपी निकला। पिता ने बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखने पर हत्या करने की बात कबूल की है अरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जहाँ से उसे न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सतना के कोटर थाना अंतर्गत अबेर में डेढ़ साल पुराने हत्या का खुलासा किया है।जिसमें पिता गोपी साकेत ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखने पर लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं शव को बोरे में भरकर गांव से 17 किलोमीटर दूर डागडीहा गांव के धोबिहा हार नाले के पास ठिकाने लगा दिया था।
इसे भी पढ़ेः एमपी कांग्रेस ने समझाया कमलनाथ और शिवराज सरकार में अंतर, बोली- कमलनाथ लाओ, मध्यप्रदेश बचाओ
हत्या कर शव को गांव से 17 दूर ठिकाने लगा आया था
पूरे मामले को पिता ने बड़े नाटकीय तरिके से 7 अक्टूबर 2019 को थाने में अपनी बेटी नेहा के10 दिन से लापता होने की सूचना दी थी। जिसमे पुलिस 365 का अपराध दर्ज कर तालश में जुटी थी। 8 माह बाद गांव से 17 किलोमीटर दूर डागडीहा गाँव के धोबिहा हार नाले के पास एक लड़की का नर कंकाल मिला। जिसके पास कपड़े कंबल पालीथीन और लाकेट मिला तब संदेह के आधार पर पिता गोपी साकेत और परिजनों को बुलाकर पहचान हुई। चीजें दिखाई गयी तो जिसपर परिजनों ने मृतिका की पहचान नेहा के रूप में की। डीएनए टेस्ट में पुष्टि हुई।
बेटी की लाश मिलने के बाद से फरार हो गया था पिता
साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ कि नाबालिग की मौत सर पर डंडे या रॉड लगने से हुई है। लिहाजा मामले पर पुलिस धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी दौरान मृतका का पिता गाँव से अचानक लापता हो गया। जिसपर पुलिस का संदेह गहरा गया। पुलिस तब से अरोपी पिता की तालश में जुटी थी। 19 महीने बाद मुखबिर की सूचना पर 3 जनवरी की रात अबेर से हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछतांछ की तो पिता ने बेटी की हत्या का राज उगल दिया पिता गोपी ने बेटी की हत्या गांव के युवक के साथ प्रेम करने उससे मिलने के दौरान हत्या करना स्वीकार कर लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक