अयोध्या. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वृद्ध अपनी शादी की पगड़ी बांधे हुए जमकर नाच रहा है. अयोध्या के विकास खंड मवई के मां कामाख्या धाम मंदिर में रविवार को एक 65 साल के बुजुर्ग ने 23 साल की युवती के साथ शादी रचाई. बुजुर्ग पहले से छह लड़कियों का पिता है.

जानकरी के अनुसार बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैना बाद पूरे चौधरी गांव के निवासी बुजुर्ग नकछेद यादव (65) ने रविवार को सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी मंदिर में अपने से 42 साल छोटी युवती नंदनी यादव (23) के साथ रविवार को सात फेरे लिए. नकछेद यादव के पहले से ही छह पुत्रियां है, जिनका विवाह हो चुका है. सभी अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के संग खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही हैं. शादी के मौके पर दोनों पक्ष के लोग मौजूद थी, विवाह में लड़की व उसके घरवालों की रजामंदी भी बताई जा रही है. बुजुर्ग का कहना है कि पत्नी के मौत के बाद अकेलापन दूर करने के लिए उसने यह शादी रचाई.

इसे भी पढ़ें – समलैंगिक : युवती को युवती से हुआ Love, दोनों करना चाहती हैं शादी, 7 साल पहले Facebook पर हुई थी दोस्ती

बुजुर्ग ने अपनी दूसरी शादी में जमकर डांस किया. यह युवती रांची की बताई जा रही है. वृद्ध ने बताया कि उसकी छह बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है. सभी ससुराल में हैं. पत्नी की मौत के बाद वह काफी अकेलापन महसूस कर रहा था इसलिए उसने दूसरी शादी की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक