अमृतसर। बिग बॉस-13 की फेमस अभिनेत्री शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. शनिवार को उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताते हुए 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.

फिरौती मांगने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे बारे में सब जानकारी है कि तुम कहां रहते हो और क्या करते हो. तुम्हारी बेटी ने बहुत पैसा कमाया है. पहले बेटी को मारेंगे फिर तुझे. अगर अपने परिवार की सलामती चाहता है तो हमें पैसे दे दें. माइनिंग के मामले में टांग न अड़ाए. सिख होकर हिंदुओं को सपोर्ट न करें. इससे पहले सूरी को मारा था, अब तेरी बारी है.

उधर, थाना ब्यास के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. संतोख सिंह के पास पहले से ही पंजाब पुलिस की सुरक्षा है.