स्पोर्ट्स डेस्क–  ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 4 दिन का खेल खत्म हो गया है और मैच के चौथे दिन असली हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने 5 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजों को धराशाई करने में अपना अहम योगदान दिया, मोहम्मद सिराज की तारीफ अब उनकी इस घातक गेंदबाजी को देखकर हर ओर हो रही है, गाबा टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 19.5 ओवर की गेंदबाजी की 5 मेडन ओवर डाले 73 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए इस दौरान मोहम्मद सिराज ने 3.68 कि इकॉनमी से गेंदबाज़ी की और मोहम्मद सिराज के इस शानदार गेंदबाजी के बाद उनकी हर ओर तारीफ हो रही है।

 

जब अचानक आई थी पिता के मौत की खबर

दरअसल मोहम्मद सिराज के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा बहुत ही अप एंड डाउन वाला रहा या यूं कहें कि भावुक करने देने वाला रहा,  टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरे हैं ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरेंटाइन रहने के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था वह अपने पिता की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए थे हालांकि उन्हें बीसीसीआई ने घर लौटने की अनुमति दे दी थी लेकिन उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वापस लौटने से मना कर दिया था आज सही मायनों में सिराज ने अपने पिता को फक्र कराया है भले ही आज उनके पिता उनके साथ में नहीं हैं लेकिन यह उनका आशीर्वाद ही है कि सिराज हर दिन नई एचीवमेंस हासिल कर रहे हैं।

 

इसी बीच सोशल मीडिया ट्विटर पर भी एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है इस पोस्ट में लिखा गया है कि इस टेस्ट सीरीज में 5 विकेट लेकर ही रहोगे आप के पिता की दुआ आपके साथ है यह बात दो मुख्य कोच ने मोहम्मद सिराज को उस समय कही थी जब वह अपने पिता के निधन के बाद प्रैक्टिस के लिए गए थे  और  अब उसके कुछ दिन बाद ही मोहम्मद सिराज टेस्ट सीरीज खत्म होते होते हीरो बनकर भी उभर गए।

 

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच से मौका मिला और मोहम्मद सिराज लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तो ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तो उन्होंने 5 विकेट लेकर खुद को साबित भी कर दिया है और उनकी गेंदबाजी की तारीफ अब क्रिकेट के दिग्गज भी कर रहे हैं, उनकी गेंदबाजी का लोहा अब हर कोई मान रहा है, क्योंकि इस दौरे में सिराज ने बतौर गेंदबाज टीम को लीड किया, टीम के सीनियर गेंदबाज चोटिल हो गए तो टीम की अगुवाई भी बतौर गेंदबाज की, और अब 5 विकेट लेकर खुद की अहमियत भी साबित कर दी।