इस्लामाबाद. फादर ऑफ तालिबान के नाम से जाने जाने वाले मौलाना समी-उल-हक की हत्या कर दी गई. मौलाना समी उल हक का शव रावलपिंडी में उनके आवास पर मिला. हक को पाकिस्तान के बड़े धार्मिक नेता के तौर पर जाता था. उसकी पहचान एक कट्टरपंथी राजनीतिक पार्टी जमात उलेमा-ए-इस्लाम-समी के प्रमुख के तौर पर थी.
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हक की हत्या उस वक्त की गई जब वो अपनी कार में जा रहा था. कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट ने उसके बेटे के हवाले से लिखा है कि हक की हत्या उसके घर में हुई है.
आपको बता दें कि समी उल हक, दारुल उलूम हक्कानिया का प्रमुख था, जो खैबर पख्तुनख्वा के अकोड़ा खटक कस्बे में काम करती है. वो कट्टरपंथी माने जाने वाले राजनीतिक दल जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-सामी का भी चीफ था. अभी तक इस हत्या के पीछे की वजह और हमलावर का खुलासा नहीं हो सका है.