मुंबई। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. आलिया आज बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. फिलहाल आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए मौकों पर रणबीर भी आलिया कि तारीफों के पूल बांधते दिखाई देते हैं. वहीं महेश भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में आलिया की तारीफ करते हुए बहुत कुछ कहा. उन्होंने आलिया की मेहनत और लगन की बेहद तारीफ की है.
#socialmedia : #facebook का नाम बदलकर #Meta हुआ, इस टेक्नालॉजी पर होगा फोकस…@Meta @instagram @WhatsApp #viralnews #Metaverse #instagram #newsalert #news #whatsapp #MarkZuckerberg #Business #reels #india #newsalert #newsupdates https://t.co/3qUdI485JF
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 29, 2021
महेश भट्ट ने कहा है कि आलिया ने जो दो सालों में कमाई की है. वो कमाने में उन्हे 50 साल लग गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आलिया फोकस के साथ काम करती है. आलिया बहुत ही मेहनती हैं. आगे उन्होने कहा कि “वह अपने माता-पिता की तरह नहीं है. उनके अंदर एक आग है. मैं एक फिल्ममेकर था, इंडस्ट्री के एज पर रहकर हमने काम किया. हमारा घर फिल्मी दुनिया के सितारों की पार्टी का अड्डा नहीं होता था. मैंने फिल्में बनाईं सर्वाइव करने के लिए, ये चीजें आलिया के अंदर भी आई हैं. जीवन में रहने के लिए आपको काम करना पड़ता है. आलिया फोकस के साथ काम करती है.
महेश भट्ट ने आगे कहा कि दुनिया में लोग आपको जज करेंगे. एक परफॉर्मर बनने के लिए आपके अंदर बहुत विश्वास होना जरूरी होता है. मेरे अंदर उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है जो फिल्में बनाते हैं. रास्ते में आने वाली हर तरह की चीज को लेना जानते हैं. उठना और फिर से चलना जानते हैं. यह उन लोगों के लिए बेहद बात है जो यंग एक्टर्स हैं. सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. आलिया छोटी बच्ची थी जब वह अपने पिता के पैरों पर क्रीम लगा रही थी, वह भी 500 रुपये में. आज उसने दो सालों में उतनी कमाई की है जो मैं 50 साल में कर पाया हूं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक