CRIME NEWS: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पिता ने अपनी 6 साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था.

वहीं मामले में महाराष्ट्र के लातूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक वित्तीय संकट से जूझ रहा था. जिसने पहले अपनी 6 वर्षीय बेटी नव्या की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पहचान अभय लक्ष्मीनिवास भुटाडा के तौर पर हुई है. अभय शहर के मोती नगर इलाके में एक किराए के मकान में रहा करता था. जब ये वारदात हुई तो उस वक्त अभय की पत्नी अपने माता-पिता के घर पर थीं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भुटाडा ने कई उद्यमों में अपनी किस्मत आजमाई थी और सफल नहीं हुए थे. वह 6 महीने पहले होटल व्यवसाय में चले गए थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनकी वित्तीय स्थिति खराब हो गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें