एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के इकलौते बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की शादी हो चुकी है. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने लेडी लव और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी कर लिया. लेकिन अब प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर (Aarya Babbar) ने इस शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आर्य ने कहा कि प्रतीक ने अपने पिता को शादी का निमंत्रण भी नहीं भेजा था.

आर्य बब्बर का खुलासा

बता दें कि प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर (Aarya Babbar) ने यह खुलासा करते हुए कहा, ‘बब्बर परिवार इस शादी में शामिल नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी निराशा भी व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रतीक का उनके परिवार के साथ करीबी और मजबूत रिश्ता है. लेकिन मामला ऐसा नहीं है. ‘मुझे लगता है कि किसी ने उसके दिमाग पर बहुत अधिक कब्जा कर लिया है. वह परिवार के इस पक्ष से किसी के साथ संबंध नहीं रखना चाहता. उसने किसी को भी न बुलाने का निर्णय लिया है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

पिताजी को भी नहीं बुलाया

आर्य बब्बर (Aarya Babbar) ने आगे कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को भी शादी में आमंत्रित नहीं किया. खैर, यह संभव है कि वह मेरी माँ, यानी अपनी सौतेली माँ नादिरा को शादी में आमंत्रित नहीं करना चाहता हो. जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है. घर पर कोई उसे प्रभावित कर रहा है. मैं यह नहीं सोचना चाहता कि यह प्रतीकात्मक है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

राज स्मिता से 1982 में मुलाकात हुई थी

बता दें कि राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) की मुलाकात 1982 में फिल्म ‘भीगी पलकें’ के सेट पर हुई थी. राज ने नादिरा को छोड़कर स्मिता से शादी कर ली, स्मिता पाटिक की मृत्यु 1986 में उस समय हो गई जब वह प्रतीक को जन्म दे रही थी. उस समय स्मिता की उम्र मात्र 31 वर्ष थी. स्मिता की मौत के बाद नादिरा राज की जिंदगी में वापस आ गई. दोनों ने विवाह कर लिया. उनके दो बच्चे हैं, आर्य बब्बर और बेटी जूही बब्बर.